मध्यप्रदेश में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। एक ओर जहां राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा चल रही वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश कांग्रेस लीगल सेल के अध्यक्ष और पूर्व महाधिवक्ता रहे शशांक शेखर भाजपा में शामिल हो गए हैं। वे बीजेपी शामिल होने के लिए भोपाल पहुंचे और बीजेपी की सदस्यता ली। उन्हें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में बीते दिन कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू भी मौजूद रहे। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा, विधायक संजय पाठक के साथ अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। बता दें कि शशांक शेखर कमलनाथ सरकार में महाधिवक्ता रहे हैं और राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा के बेहद करीबी भी माने जाते हैं। विवेक तन्खा ने ही कमलनाथ सरकार में शशांक शेखर को महाधिवक्ता बनवाया था।
Thursday, February 8, 2024
पूर्व महाधिवक्ता शशांक शेखर भी बीजेपी में शामिल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
त्रिकाल जनता का मंच है, वर्चुअल दुनिया में इंटरनेट के युग में विचार शून्यता को तोड़ने के लिए जरूरी मंच होगा आपका त्रिकाल, यह जनता की आवाज होगा। जनता की ताकत होगा। जनता के विचार, समस्याओं, सरोकारों से भरपूर होगा, सभी, कोई दावा वादा नहीं। त्रिकाल की चाल बताएगी कि वह कितनी धमकदार, चमकदार और जनता का कारवां बन रही है। इस न्यूज पोर्टल जनता का पोर्टल बनाया जाएगा। इसलिए जरूरी है भीड़ में अलग फहराते परचम की। जिसे फहराना है आपको क्योंकि त्रिकाल आपका है।


.jpeg)

No comments:
Post a Comment