पूर्व महाधिवक्ता शशांक शेखर भी बीजेपी में शामिल - दा त्रिकाल

Breaking

World

Thursday, February 8, 2024

पूर्व महाधिवक्ता शशांक शेखर भी बीजेपी में शामिल

जबलपुर कांग्रेस के एक और झटका





मध्यप्रदेश में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। एक ओर जहां राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा चल रही वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश कांग्रेस लीगल सेल के अध्यक्ष और पूर्व महाधिवक्ता रहे शशांक शेखर भाजपा में शामिल हो गए हैं। वे बीजेपी शामिल होने के लिए भोपाल पहुंचे और बीजेपी की सदस्यता ली। उन्हें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में बीते दिन कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू भी मौजूद रहे। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा, विधायक संजय पाठक के साथ अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। बता दें कि शशांक शेखर कमलनाथ सरकार में महाधिवक्ता रहे हैं और राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा के बेहद करीबी भी माने जाते हैं। विवेक तन्खा ने ही कमलनाथ सरकार में शशांक शेखर को महाधिवक्ता बनवाया था।

No comments:

Post a Comment