नए आपराधिक कानूनों पर अधिसूचना जारी - दा त्रिकाल

Breaking

World

Saturday, February 24, 2024

नए आपराधिक कानूनों पर अधिसूचना जारी

आगामी एक जुलाई से किए जाएंगे लागू

केंद्र सरकार ने एक जारी अधिसूचना में कहा कि ब्रिटिश काल के भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), भारतीय साक्ष्य अधिनियम और आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की जगह लेने वाले तीन नए आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1 जुलाई से लागू होंगे। इन तीन विधेयक को पहली बार अगस्त 2023 में संसद के मानसून सत्र के दौरान पेश किया गया था। गृह मामलों की स्थायी समिति द्वारा कई सिफारिशें करने के बाद, पुन प्रारूपित संस्करण शीतकालीन सत्र में पेश किए गए थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि विधेयकों का मसौदा व्यापक विचार-विमर्श के बाद तैयार किया गया था और उन्होंने खुद इस मसौदे के हर अल्पविराम और पूर्णविराम को देखा था।

No comments:

Post a Comment