
ग्वालियर पहुंचे बीजेपी नेता भूपेन्द्र सिंह ने दिया बयान
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के प्रदेश में पहले झूठ का मामा और अब क्राइम के काका संबंधी दिए गए बयान पर अब भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा नेता और प्रदेश के पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इस संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब मे कहा कि जीतू पटवारी की बात सुनता कौन है वह तो खुद ही चुनाव हार गए हैं। ग्वालियर पहुंचे पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि पटवारी लगातार इस तरह की बयानबाजी करते रहते हैं, उन्होंने पहले भी इस तरह की बयानबाजी की है, लेकिन इससे कुछ हासिल होने वाला नहीं है। पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह 25 फरवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के ग्वालियर आगमन की तैयारी का जायजा लेने ग्वालियर पहुंचे थे।
No comments:
Post a Comment