पटवारी ने जारी किया बच्चों की पिटाई का वीडियो - दा त्रिकाल

Breaking

World

Monday, February 19, 2024

पटवारी ने जारी किया बच्चों की पिटाई का वीडियो

पीएम और सीएम यादव को भी किया टैग, लगाई बच्चों की सुरक्षा की गुहार

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज सुबह बच्चों की पिटाई का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में एक युवक डंडे से पांच बच्चों की पिटाई कर रहा है। सभी बच्चों के हाथ-पैर रस्सी से बंधे हैं। जीतू ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर भाजपा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। पीसीसी चीफ जीतू का दावा है कि ये वीडियो जबलपुर का है। हालांकि, इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि वीडियो कहां का है। जीतू पटवारी ने ये पोस्ट सुबह 8 बजे की और सवा नौ बजे डिलीट कर दी। फिर एक मिनट बाद इसी वीडियो को दोबारा शेयर किया, दूसरी पोस्ट में वीडियो जबलपुर का होने का दावा नहीं किया।

-क्या है इस वीडियो
58 सेकेंड के इस वीडियो में पांचों बच्चे एक ही रस्सी से बंधे हैं। बच्चे चीख-चीखकर रो रहे हैं। युवक से छोड़ देने की गुहार लगा रहे हैं। आसपास काफी भीड़ है, जो बच्चों को छोड़ देने की बात युवक से कह रही है।

        वीडियो देखने के लिए क्लिक करे -

- ये तालिबानी रवैया है
जीतू पटवारी ने लिखा कि रोते, बिलखते, चीखते इन बच्चों ने सिर्फ कुएं से पानी पी लिया था और ये तालिबानी सजा इसलिए कि ये अनुसूचित जाति से हैं। यदि आपकी आंख का पानी उतरा नहीं हो, तो एक-एक आंसू का हिसाब तुरंत दे दें। गौर से देख भी लें कि नफरत का नंगा नाच मासूम जिंदगियों से भी सांसों का सौदा करना चाहता है। पत्थरदिल को भी विचलित कर सकते हैं! रोते,बिलखते और चीखते इन बच्चों ने सिर्फ कुएं से पानी पी लिया था! और, ये तालिबानी सजा इसलिए दी गई कि ये मासूम दलित हैं।

जबलपुर का नहीं कथित वीडियो-
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा एक्स पर पोस्ट किया गया बच्चों की पिटाई वाला कथित वीडियो जबलपुर जिले का नहीं है। जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि कथित वीडियो का जबलपुर जिले से कोई सबन्ध नहीं है। जबलपुर के पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि कथित वीडियो की जाँच की गई है और यह जबलपुर जिले का नहीं है।

No comments:

Post a Comment