जबलपुर: सड़क किनारे पैदल चल रही लड़की को तेज रफ्तार कार ने मारी जोरदार टक्कर...देखें वीडियो - दा त्रिकाल

Breaking

World

Monday, February 19, 2024

जबलपुर: सड़क किनारे पैदल चल रही लड़की को तेज रफ्तार कार ने मारी जोरदार टक्कर...देखें वीडियो

 

जबलपुर के कोतवाली थाना अंतर्गत उखरी तिराहे के पास एक तेज रफ्तार कार ने युवती को टक्कर मार दी, टक्कर लगने से युवती सड़क पर उछलकर गिर गई और बेहोश हो गई। एक्सीडेंट की इस घटना के तीन दिन बाद सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें कार द्वारा युवती को टक्कर मारते हुए साफ दिखाई दे रहा है। जानकारी के मुताबिक हादसे में घायल युवती का नाम प्राची दाहिया है जो मूलरूप से सतना की रहने वाली है और जबलपुर में रहकर एक कॉलेज में जॉब करती है। प्राची ने बताया कि वह रानीताल मुक्तिधाम के पास हॉस्टल में रहती है, 14 फरवरी की सुबह जब वह अपने घर से कॉलेज जाने के लिए निकली तो सड़क पर कुछ दूर चलने के बाद पीछे से आ रही बोलेरो कार ने उसे टक्कर मार दी, टक्कर लगने के बाद वह सड़क किनारे काफी देर तक बेहोश होकर पड़ी रही, जब उसे होश आया तो वह हॉस्पिटल में थी। घटना के बाद स्थानीय पुलिस थाने से कुछ पुलिसकर्मी उसका बयान लेने के लिए अस्पताल भी पहुंचे थे लेकिन अभी तक इस घटना में क्या कार्यवाही हुई किसी को जानकारी नहीं है। बहरहाल घायल प्राची के सिर, हाथ, पैर और पीठ में काफी चोटें पहुंची हैं। तीन दिन तक जबलपुर में रहने के बाद उसके परिजन उसे सतना ले गए जहां स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।


No comments:

Post a Comment