जेएनयू कैम्पस में फिर बवाल: लेफ्ट और राइट विंग छात्रों के बीच मारपीट, वीडियो वायरल - दा त्रिकाल

Breaking

World

Friday, March 1, 2024

जेएनयू कैम्पस में फिर बवाल: लेफ्ट और राइट विंग छात्रों के बीच मारपीट, वीडियो वायरल

 

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में बीती रात में लेफ्ट और राइट विंग छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई। स्कूल ऑफ लैंग्वेज की जनरल बॉडी मीटिंग के दौरान जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के तहत लेफ्ट ने एबीवीपी की उम्मीदवार को मंच से बोलने का नहीं दिया। जिसमे चलते मारपीट की नौबत आई। 
        वीडियो देखने के लिए क्लिक करे -

फिलहाल इस मामले में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। चुनाव की इलेक्शन कमेटी के मेंबर चुनने के लिए जेएनयू कैंपस के अंदर जनरल बॉडी मीटिंग चल रही है। किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद लेफ्ट और एबीवीपी के कार्यकर्ता आपस में मारपीट करने लगे। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर लेफ्ट संगठनों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने स्टूडेंट्स के साथ मारपीट की है। वहीं, दूसरी तरफ एबीवीपी वालों का भी लेफ्ट पर यही आरोप है। मामले को लेकर जो वीडियो वायरल हुए हैं, उसमें लोग एक-दूसरे के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं।

No comments:

Post a Comment