
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली सूची में मप्र की 10 सीटों का होगा ऐलान
भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची कभी भी घोषित कर सकती है। पहली सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत ज्यादातर शीर्ष नेताओं के नाम होने की संभावना है। पार्टी ने पहली सूची पर फैसला लेने के लिए गुरुवार देर रात दिल्ली में एक बैठक की। जिसमें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विदिशा से मैदान में उतारने की योजना बनी। विदिशा निर्वाचन क्षेत्र से जहां से दिवंगत सुषमा स्वराज ने कई बार चुनाव लड़ा और जीता। शिवराज सिंह चौहान खुद भी इस सीट से सांसद रह चुके हैं। माना जा रहा है कि राज्य में सीएम पद से हटाने के बाद भाजपा शिवराज को केंद्र की राजनीति में लाने की तैयारी में है।वहीं, पार्टी ने राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को चुनाव नहीं लड़ने के लिए कहा है।
जानकारी के अनुसार पहली सूची में पीएम मोदी को वाराणसी, अमित शाह को गांधीनगर, लखनऊ से राजनाथ सिंह, नागपुर से नितिन गडकरी और अमेठी से स्मृति ईरानी के नाम शामिल होने की संभावना है। इसके अलावा भाजपा उत्तर प्रदेश में कमजोर सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है।
पहली लिस्ट में मप्र की 10 सीटों पर होगा फैसला-
दिल्ली में भाजपा की बैठक में मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 10 सीटों पर नामों की घोषणा की तैयारी है। पार्टी मुख्यालय में बीजेपी के आला नेताओं ने मप्र के नेताओं के साथ सीटवार बने पैनल पर चर्चा की। ऐसा कहा जा रहा है कि जिन लोकसभा सीटों पर पैनल में सिर्फ एक नाम ही प्रस्तावति किए गए हैं, वहां स्थिति स्पष्ट है। लेकिन जिन सीटों पर एक से ज्यादा दावेदार है, वहां अभी और मंथन चलेगा। जबलपुर लोकसभा सीट की बात की जाए तो प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह का नाम फिर चर्चा में है। ये और बात है कि चार बार के सांसद ने सदस्यता से इस्तीफा देकर विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बने। लेकिन एक बार फिर उन्हे टिकट के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है।यहां ये भी बताते चलें कि संघ से जुड़े प्रशांत सिंह, आशीष दुबे, विनोद गोंटिया के नाम भी पैनल में शामिल हैं।
जबलपुर के अलावा लिस्ट में शहडोल से हिमाद्रि सिंह, बैतूल से दुर्गादास उईके, झाबुआ-रतलाम से जीएस डामोर, खरगोन से गजेन्द्र सिंह पटेल, मंदसौर से सुधीर गुप्ता के नाम आगे हैं। इसी तरह मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते, सीधी से रीति पाठक को चुनाव मैदान में उतारे जाने की संभावना हैं।
No comments:
Post a Comment