अमित शाह के कार्यक्रम में तैनात टीआई और 3 पुलिसकर्मी टक्कर से घायल - दा त्रिकाल

Breaking

World

Wednesday, November 15, 2023

अमित शाह के कार्यक्रम में तैनात टीआई और 3 पुलिसकर्मी टक्कर से घायल

जूनियर डॉक्टर की कार ने मारी टक्कर

गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में यातायात व्यवस्था में लगे थे पुलिस वाले

जबलपुर। 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नगर प्रवास के दौरान उस वक्त हादसा हो गया जब मेडीकल के पास वाहनों के पार्किंग स्थल के समक्ष लापरवाही पूर्वक कार चलाने वाले डाक्टर ने तीन पुलिस कर्मी और टीआई को टक्कर मार दी। पुलिस ने तत्काल डाक्टर पर कार्रवाई करते हुये कार को जप्त कर लिया है। इस बीच घायलों का मेडीकल अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। इसके पहले मेडीकल के बॉयज हास्टल के पास जूनियर डाक्टर जब अपनी कार पीछे कर रहे थे, उसी समय वहां तैनात टीआई और पुलिस कर्मी कार की टक्कर के शिकार हो गये। घायल मेें गढ़ा टीआई बृजेश मिश्रा, हवलदार पुरूषोत्तम, पुष्पराज, अनिल के नाम हैं।

No comments:

Post a Comment