रैली में गये शख्स की दूसरे दिन नहर में मिली लाश - दा त्रिकाल

Breaking

World

Wednesday, November 15, 2023

रैली में गये शख्स की दूसरे दिन नहर में मिली लाश

जबलपुर के सिहोरा का मामला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

जबलपुर जिले के सिहोरा मझगंवा थाना क्षेत्र में चुनाव रैली में गए युवक की दूसरे दिन नहर में लाश मिलने की घटना प्रकाश में आयी है। मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए मझगंवा थाना में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामलें की गंभीरता को देखते हुए परिजनों की शिकायत के आधार पर मामलें की विवेचना शुरू कर दी है।

मृतक प्रकाश काक्षी की पत्नी विलसा काक्षी ने मझगवां थाना प्रभारी को दी लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि, उसके पति 9 नवंबर की शाम घर सब्जी लेकर आए और कहा कि सब्जी बनाओ में चुनाव रैली में होकर आता हूॅं। पति चुनाव रैली में गए तो, लेकिन वह देर रात तक वापस नहीं लौटे, गांव में पूछताछ करने पर पता नहीं चला। सुबह उनकी लाश गांव के बाहर नहर में उतराती हुई मिली। विलसा काक्षी ने बताया कि उसके पति को आंख से कम दिखाई पड़ता था, ऐसे में वह गांव के बाहर नहीं जा सकते हैं। उसे शंका है कि उसके पति कि किसी ने हत्या कर लाश नहर में फेंक दी है। क्योंकि उसके पति के पैर व पीठ में चोट के निशान भी हैं।

No comments:

Post a Comment