कैम्पेन की क्रिएटिविटी बढ़ी, कंटेंट हुये पॉवरफुल, भाजपा प्रत्याशी ज्यादा हाइटेक
एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की एंट्री से चुनाव का अवतार अब बदल गया है। एआई की मदद से सोशल मीडिया को ज्यादा क्रिएटिव और कंटेंट को ज्यादा शक्तिशाली बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आएगी, एआई के जलवे उतने ही ज्यादा दिखाई देंगे। जबलपुर की बात करें तो भाजपा प्रत्याशी हाइटेक संसाधनों के उपयोग में आगे हैं,जबकि कांग्रेस प्रत्याशी पीछे हैं। हर प्रत्याशी के पास ग्राउंड से लेकर वॉर रूम तक अच्छी खासी टीम है। एक उम्मीदवार के लिए सोशल मीडिया पर 6 से 8 लोगों की टीम काम कर रही है। कहीं-कहीं तो 12 से 15 लोगों की टीम सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी संभाल रही है। इसमें औसतन 4 से 6 लाख रुपए प्रतिमाह तक का खर्च किया जा रहा है। मार्केट में कई पॉलिटिकल कंसल्टेंसी फर्म्स हैं जो सोशल मीडिया टीम उपलब्ध करवा रही हैं।
प्रोफेशनल्स उतरे मैदान में-
कई प्रोफेशनल उम्मीदवारों का सोशल मीडिया का काम देख रहे हैं। यह प्रोफेशनल्स बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों से जुड़े हैं, जो नेताओं की 'सोशलÓ छवि दुनिया के सामने प्रस्तुत कर रहे हैं। ये कंपनियां विभिन्न पैकेजों के आधार पर अपनी सेवाएं दे रही हैं। सोशल मीडिया पर रियल टाइम की जबर्दस्त फाइट रहती है। पूरी टीम को-ऑर्डिनेशन के साथ हर गतिविधि जल्द से जल्द लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करती है।
ऐसी है मीडिया टीम-
पहले नंबर पर है रिसर्च टीम, जो अपने नेता के अच्छे कामों की जानकारी जुटाना। योजनाओं का किन लोगों तक फायदा पहुंचा उसे बताना। अगर विपक्ष में हैं तो सरकारी योजनाओं की कमी की जानकारी जुटाना। उनके पुराने विवादित बयान निकालना। तमाम प्लेटफॉर्म पर टारगेट ऑडियंस को पहचान कर उसके हिसाब से कंटेंट बनवाना। फिर आती है ग्राउंड एनालिसिस टीम। ये टीम जनता से बात करना, उनके सेंटीमेंट जानना। यदि प्रत्याशी या सरकार के खिलाफ कोई चीज चल रही है तो उसका पता लगाकर उसे पलटवार करने की रणनीति बनाना। इसी टीम में पब्लिक इनफ्लुएंसर टीम भी काम करती है। इसके आगे आती है फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी टीम। ये टीम हमेशा प्रत्याशी के साथ उनकी रैली, भाषण कवर करते हैं। इनका काम जल्द से जल्द फोटो और वीडियो कंटेंट टीम को भेजना है। वहीं कंटेंट टीम का काम सोशल मीडिया पोस्ट के कैप्शन लिखना, नेताओं के लिए नारे लिखना और फोटोज-वीडियो की पूरी स्क्रिप्ट तैयार करना। इसी क्रम में ग्राफिक्स और एडिटिंग टीम फील्ड से आए फोटो और वीडियो को अट्रैक्टिव बनाने का काम करती है। पेज मैनेजर और नेटवर्किंग टीम का काम पोस्ट अपलोड करने का काम पेज मैनेजर्स का होता है। उसे शेयर,वायरल का काम नेटवर्किंग टीम करती है।

No comments:
Post a Comment