बुजुर्ग वोटरों के घर पहुंचा मतदान दल - दा त्रिकाल

Breaking

World

Tuesday, November 7, 2023

बुजुर्ग वोटरों के घर पहुंचा मतदान दल

 

फार्म 12-डी भरकर घर से ही डाक मतपत्र से मतदान की सहमति देने वाले दिव्यांग एवं अस्सी वर्ष से अधिक की आयु के मतदाताओं से मतदान कराने मंगलवार की सुबह से मतदान दलों का उनके घर पहुँचना प्रारम्भ हो गया। जबलपुर जिले में दिव्यांग एवं अस्सी वर्ष से अधिक आयु के ऐसे 1 हजार 891 मतदाता हैं जिन्होंने घर से मतदान करने की सहमति फार्म-12 डी भरकर जिला निर्वाचन कार्यालय को दी थी। इन मतदाताओं से घर से मतदान कराने मंगलवार 7 नवंबर से 10 नवंबर तक दो चरणों में मतदान कराया जायेगा। मतदान कराने 69 मतदान दल गठित किये गये हैं। मतदान दलों के रूट चार्ट की जानकारी चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों और मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को दी गई है।

No comments:

Post a Comment