जबलपुर में भाजपा नेता के भाई की हत्या - दा त्रिकाल

Breaking

World

Wednesday, November 1, 2023

जबलपुर में भाजपा नेता के भाई की हत्या

 


हत्या के आरोप महबूब अली, लकी अली और बंटी तिवारी गिरफ्तार





जबलपुर स्थित गोरखपुर गुरुद्वारा के पास भाजपा नेता के बड़े भाई संजू मिश्रा को रात 12 बजे के लगभग अज्ञात बदमाश ने घर के बाहर बुलाकर गोली मार दी। गोली लगने से घायल संजू मिश्रा को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर देर रात तीन बजे के लगभग संजू की उपचार के दौरान मौत हो गई। संजू की मौत की खबर से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। सूचना पर भाजपा कार्यकर्ता, नेता व क्षेत्रीय लोग एकत्र हो गए। हत्या के आरोप में पुलिस ने गोरखपुर क्षेत्र में रहने वाले महबूब अली, लकी अली और बंटी तिवारी को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संजू मिश्रा उम्र 50 वर्ष को रात 12 बजे के लगभग हमलावरों ने मोबाइल पर फोन करके बाहर बुलाया। जिसपर संजू ने फोन करने वालों को घर आकर बात करने के लिए कहा लेकिन संजू पर ही बाहर आकर बात करने के लिए दबाव बनाया गया। इसके बाद संजू परिजनों से अभी आता हूं कहकर मोटर साइकल से घर से करीब 100 मीटर दूर गुप्ता टाल के पास पहुंच गए। जहां पर पहले से खड़े बदमाशों ने विवाद करना शुरु कर दिया। विवाद बढऩे पर हमलावरों ने रिवाल्वर निकाल ली, जिसे देखकर संजू शर्मा भागे तो बदमाशों ने पीछे से गोली मार दी। गोली लगते ही संजू शर्मा गिर गए, गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए, जिन्होंने संजू को खून से लथपथ हालत में देखा तो स्तब्ध रह गए। खबर मिलते ही परिजनों सहित अन्य लोग भी पहुंच गए. जिन्होने पुलिस को खबर देते हुए संजू को निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर संजू की हालत को देखते ही मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया। मेडिकल में देर रात तीन बजे के लगभग संजू की उपचार के दौरान मौत हो गई।

तीन लोग गिरफ्तार-

मृतक संजू आरएसएस से जुड़े थे और वे ग्राहक पंचायत के सचिव के पद पर थे। उनके छोटे भाई भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता है। इस मामले में पुलिस ने हत्या के आरोप बुधवार सुबह गोरखपुर में ही रहने वाले महबूब अली, लकी अली और बंटी तिवारी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

No comments:

Post a Comment