अब जबलपुर मध्य सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे कमलेश अग्रवाल
विधानसभा चुनाव में टिकट ना मिलने को लेकर बीजेपी में किस कदर कार्यकर्ताओं में नाराजगी है, इसका इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आना पड़ रहा है। जबलपुर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल जिन्होंने जनता की आवाज बनकर उत्तर-मध्य विधानसभा से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था, अब चुनाव नहीं लड़ेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान के कहने पर कमलेश अग्रवाल ने अपना नाम वापस ले लिया है। गौरतलब है कि कमलेश अग्रवाल ने उत्तर-मध्य विधानसभा से टिकट मांगी थी, पर पार्टी ने अभिलाष पांडे को चुनाव मैदान में उतार दिया था, जिससे कि कमलेश अग्रवाल नाराज हो गए थे।
सीएम शिवराज सिंह चौहान डिंडौरी-सिवनी दौरे पर जाने से पहले डुमना एयरपोर्ट पहुंचे। बताया जा रहा है कि जैसे ही बुधवार सुबह सीएम का दौरे बने, उसमे कमलेश अग्रवाल से भी मिलने का प्लान था। सीएम ने जबलपुर आने से पहले कमलेश अग्रवाल से फोन पर भी बात की और मिलने बुलाया। कमलेश अग्रवाल समाज के लोगों को लेकर एय़रपोर्ट पुहंचे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा के निर्देश को मानते हुए फार्म भरा था, जिसे कि अब वो वापस ले रहे हैं। मैं इसलिए भी आया था कि उनका मान सम्मान सुनिश्चत करेंगे। कमलेश अग्रवाल अब अपने साथियों के साथ मिलकर भाजपा को जिताने का काम करेंगे। नाराज भाजपा नेता अग्रवाल के कंधे पर हाथ रखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये मेरे प्रिय है और इसलिए मैं उनसे मिलने स्वयं आया हूं।


No comments:
Post a Comment