जबलपुर।
आधारताल थानांतर्गत सुहागी में विधानसभा चुनाव में बहुजन मुक्ति पार्टी से प्रत्याशी के पति द्वारा पड़ोसी मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। मारपीट में पीड़ित के हाथ-पैर सहित शरीर में कई जगह चोटें आयी है। विक्टोरिया अस्पताल पहुंची दीपिका पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके घर के पास अनीता केवट रहती हैं, जो कि बहुजन मुक्ति पार्टी से प्रत्याशी हैं के पति ओमप्रकश केवट ने शनिवार की सुबह पुरानी रंजिश को लेकर उसके ससुर देवीदास पर हमाल करते हुए मारपीट कर दी। वह बीच-बचाव करने पहुंची तो उसके साथ भी मारपीट कर दी। पीड़ित पडोसी ने अधारताल थाने में शिकायत सौंपी है।

No comments:
Post a Comment