मतदान का संदेश देने ग्वारीघाट में बनाई वोट की आकृति - दा त्रिकाल

Breaking

World

Saturday, November 4, 2023

मतदान का संदेश देने ग्वारीघाट में बनाई वोट की आकृति


जबलपुर।

विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने आयोजित की जा रही गतिविधियों के तहत आज शनिवार की सुबह स्कूली बच्चों ने बंदरिया तिराहा से ग्वारीघाट तक विशाल रैली निकाल कर लोगों को मतदान का सन्देश दिया। स्कूल शिक्षा विभाग के संयोजन में निकाली गई इस रैली में महर्षि विद्या मंदिर, शासकीय हाई स्कूल रामपुर, बालक मंदिर, सत्यप्रकाश स्कूल, सेंट अलायासियस, शासकीय माध्यमिक शाला के छात्र-छात्रा शामिल थे। रैली का शुभारम्भ मतदाता जागरूकता मशाल को प्रज्वलित कर किया गया। पूरी रैली के दौरान बच्चे इस मशाल को थामे हुये थे। मतदान के लिये प्रेरित करने वाले नारे लगाते निकली इस रैली माँ नर्मदा के पवित्र तट ग्वारीघाट में सम्पन्न हुई। रैली के समापन पर स्कूली बच्चों ने उमाघाट पर वोट (वीओटीई) की आकृति में मानव श्रृंखला बनाई। बच्चों ने अपने अभिभावकों को मतदान के लिये प्रेरित करने का संकल्प भी लिया। शिक्षा विभाग के पी टी आई एवं वालेंटियर भी उपस्थित रहकर बच्चों का उत्साह बढ़ा रहे थे। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी, जिला परियोजना समन्वयक योगेश शर्मा भी मौजूद थे।





No comments:

Post a Comment