सरकार बनी तो अधिवक्ता संरक्षण कानून लागू करेंगे - दा त्रिकाल

Breaking

World

Thursday, November 9, 2023

सरकार बनी तो अधिवक्ता संरक्षण कानून लागू करेंगे

 

कांग्रेस विधि एवं मानवाधिकार विभाग में राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने कहा

प्रदेश में कांग्रेस की सराकर बनी तो अधिवक्ता संरक्षण कानून लागू करेंगे। इसके साथ ही अधिवक्ताओं के हितों का संरक्षण करते हुए, उन्हें स्टायफंड, 50 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर सम्मान राशि दी जाएगी। यह बातें राज्यसभा सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता विवके कृष्ण तन्खा ने कांग्रेस विधि-विमर्श कार्यक्रम में कही। मध्यप्रदेश कांग्रेस विधि एवं मानवाधिकार विभाग के इस आयोजन में उन्होंने कांग्रेस के घोषणा-पत्र में शामिल अधिवक्ता-हितैषी छह बिंदू रेखांकित किए। इनके तहत समस्त बार एसोसिएशन में सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।

बिजली बिल भुगतान के लिए प्रभावी कदम उठाएंगे। अधिवक्ता संरक्षण कानून लागू करेंगे। 50 वर्ष की वकालत पूर्ण होने पर सम्मान योजना का लाभ दिलाएंगे। स्टायफंड सुविधा शुरू कराएंगे। स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा, पेंशन योजना, लागू कराएंगे। शासकीय अधिवक्ता व नोटरी की नियुक्ति में 100 बिन्दु रोस्टर लागू करेंगे। वकीलों व उनके परिवार के साथ सदैव खड़े रहेंगे।

हर शिकायत पर गंभीरता से होगा विचार-
कांग्रेस विधि विभाग के प्रदेशाध्यक्ष पूर्व महाधिवक्ता शशांक शेखर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर वकीलों की हर शिकायत पर गंभीरता से विचार कर समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता सत्येन्द्र ज्योति ने किया। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, अधिवक्ता अजय गुप्ता, अशोक गुप्ता, वैभव सिंह, राजेश तिवारी, अजय दुबे, गजेन्द्र श्रीवास्तव, कमलेश सोनी सहित अन्य का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment