वीडियो बनाओ...और जो करना है कर लो - दा त्रिकाल

Breaking

World

Monday, November 6, 2023

वीडियो बनाओ...और जो करना है कर लो

 


जबलपुर में बीच सड़क में गाड़ी खड़ी कर सब्जी खरीदने वाले सिपाही ने दिखाया पुलिसिया रौब




वर्दी का रौब के आगे जनता की परेशानी का कोई मोल नहीं है। एक पुलिस के आरक्षक ने अपना पुलिसिया रौब दिखाते हुए बीच सड़क में सिर्फ सब्जी खरीदने के लिए जिप्सी खड़ी कर दी। इस बीच रोड पर लंबा जाम लग गया। एक व्यक्ति ने पुलिस की मनमानी के खिलाफ मोबाइल पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया। वीडियो बना रहे व्यक्ति को सिपाही ने कहा वीडियो बनालो और जो करना है जो कर लो। अब यह वीडियो इंटरनेट मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि इंद्रा मार्केट बर्न कंपनी के मार्ग पर आवागमन पहले ही परेशानी भरा होता है। सड़क के किनारे सब्जी, चाय-पान के ठेले लगे होते हैं जिस वजह से वाहनों को निकलना आसान नहीं रहता है। ऐसे में एक पुलिस वाले ने अपनी जिप्सी एमपी 03 ए 2128 को सड़क के बीच में खड़ा किया और सब्जी लेने उतर गया। कुछ ही देर में दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतार लग गई। लोग परेशान होने लगे। उन्हें समझ नहीं आया कि जाम क्यों लगा। एक व्यक्ति ने परेशानी समझी और पुलिस वाले से बीच सड़क गाड़ी रोकने पर नाराजगी जाहिर की तो उसने कहा जो करना है कर लो। उस व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।


No comments:

Post a Comment