त्यौहारी रेलमपेल में एक मुसाफिरों को बड़ी राहत
रेल प्रशासन द्वारा त्यौहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के लिए गाड़ी संख्या 07005/07006 सिकंदराबाद-बनारस-सिकंदराबाद के मध्य स्पेशल ट्रेन चलने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी पमरे के इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी। गाड़ी संख्या 07005 सिकंदराबाद-बनारस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक आज और 22 नवम्बर को सिकंदराबाद स्टेशन से 21.40 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 1.40 बजे इटारसी, 14.40 बजे पिपरिया, 17.5 बजे जबलपुर, 19.45 बजे कटनी, 21.0 बजे सतना और तीसरे दिन (शुक्रवार को) 06.&0 बजे बनारस स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 07006 बनारस-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 17 और 24 नवम्बर को बनारस स्टेशन से 08.&5 बजे प्रस्थान कर, 17.50 बजे सतना, 19.10 बजे कटनी, 21.25 बजे जबलपुर, अगले दिन 12.10 बजे पिपरिया, 01.55 बजे इटारसी और (शनिवार को) 18.15 बजे सिकंदराबाद स्टेशन पहुँचेगी। इस गाड़ी में 12 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 18 कोच रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में जनगांव, काजीपेट, पेड्डापल्ली, रामगुंडम, बेलमपल्ली, सिरपुरकागजनगर, नागपुर, इटारसी, पिपरिया,जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी स्टेशनों पर रुकेगी।
No comments:
Post a Comment