बी ग्रेड को ए में बदलने की जद्दोजहद - दा त्रिकाल

Breaking

World

Tuesday, November 28, 2023

बी ग्रेड को ए में बदलने की जद्दोजहद

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में आने वाली है नैक टीम, तैयारियों में जुटा अमला

जबलपुर। 

रानी दुर्गावती विवि अपने बी ग्रेड को ए गे्रड में बदलने के लिए संघर्ष करता दिखाई दे रहा है। खबर है कि नैक की टीम जल्दी ही विवि आने वाली है। इसके लिए विवि का पूरा अमला काम में जुटा हुआ है। पिछले 2 वर्षों से राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद नैक की तैयारी में जुटा हुआ है लेकिन सफलता हासिल नहीं हो पा रही थी। कहीं कोविड, कहीं किसी अन्य परेशानी के कारण नैक की टीम विश्वविद्यालय नहीं आ पा रही थी। वहीं अब तैयारियों का अंतिम दौर जारी है। जानकारों की माने तो जनवरी में नैक की टीम विश्विद्यालय आ सकती है।

-क्या निकला स्टूडेंट्स के फीडबैक में
नैक की टीम ने विश्वविद्यालय की गुणवत्ता को परखना शुरू कर दिया है। जिसके बाद विश्वविद्यालय की सेल्फ स्टडी रिपोर्ट के आधार पर करीब 5 सौ विद्यार्थियों से फीडबैक लिया जा चुका है। फिलहाल डाटा वेरीफिकेशन एंड वैलिडेशन डीवीवी की प्रक्रिया चल रही है। यह प्रक्रिया 5 दिसंबर तक जारी रहेगी। विश्वविद्यालय की रिपोर्ट पर नैक की केंद्रीय टीम ने मेल के जरिए चिन्हित विद्यार्थियों और भूतपूर्व विद्यार्थियों से उनका फीडबैक मांग रहे हैं। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने करीब 15 सौ विद्यार्थियों के नंबर उपलब्ध कराए थे। जिसके बाद टीम टीम चिह्नित छात्रों से संपर्क कर उनके फीडबैक ले रही है। वहीं इन्हीं फीडबैक के आधार पर भी विश्वविद्यालय को ग्रेडिंग में अच्छे अंक लाने की भी उम्मीद है।

-ग्रेड से तय होती है ग्रांट
गौरतलब है कि इसके पहले विश्वविद्यालय को बी डबल प्लस ग्रेड मिला हुआ था। नैक से मूल्यांकन के आधार पर ग्रांट वित्तीय संस्थान अकादमी संस्थान को देती है। वही इस बार विश्वविद्यालय प्रशासन को उम्मीद है कि ए ग्रेड मिलेगा। बताया गया है कि जरूरी दस्तावेज और जानकारियां नैक के पास भेजी जा चुकी हैं। विवि का दावा है कि फीडबैक सर्वे भी सकारात्मक रहा है। दो महीने के अंदर टीम विश्वविद्यालय पहुंचेगी।

No comments:

Post a Comment