अयोध्या राम मंदिर में पुजारी के पद के लिए तीन हजार आवेदन पहुंचे - दा त्रिकाल

Breaking

World

Friday, November 24, 2023

अयोध्या राम मंदिर में पुजारी के पद के लिए तीन हजार आवेदन पहुंचे


उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित एक ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अयोध्या जिले के राम मंदिर में पुजारी के पद के लिए 3000 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। तीन हज़ार आवेदकों में केवल 200 उम्मीदवारों को उनकी योग्यता और साक्षरता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। बता दें कि शॉर्टलिस्ट होने वाले आवेदकों का इंटरव्यू विश्व हिन्दू परिषद के मुख्यालय में आयोजित होगा। 20 आवेदकों का चयन तीन सदस्यीय पैनल द्वारा किया जाएगा। इंटरव्यू पैनल में वृंदावन के एक हिन्दू उपदेशक, जयकांत मिश्रा और अयोद्धया के दो महंत सत्यनारायण दास, नंदनी शरण शामिल होंगे। साक्षरता में आवेदकों से धर्म, वेद, पुराण आदि से संबधित प्रश्न पूछे जा सकते हैं। साक्षरता के बाद चुने गए 20 उम्मीदवारों को 6 माह की ट्रेनिंग के बाद पुराजी के रूप में नियुक्त किया जाएगा।

राम मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों ने कहा है कि जिन उम्मीदवारों का चयन पुजारी के पद के लिए नहीं होगा, उन्हें ट्रेनिंग में भाग लेने के लिए प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। साथ ही प्रमाण पात्र प्राप्त आवेदकों को भविष्य में राम मंदिर में पुजारी के पद के लिे बुलाए जाने का मौका भी मिलेगा।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन नहीं चलेंगी बसें-
अयोध्या राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन पूर्ण रूप से सार्वजिनक वाहन और बसें बंद रहेंगी। इस दौरान श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट तीर्थ क्षेत्र मेहमानों के लिए अपनी बस चलाएगा। श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट द्वारा विदेश और विशिष्ट मेहमानों के आने जाने के लिए करीब 120 स्कूली बसों की सेवाएँ ली जाएगी। इसके चलते प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन सार्वजनिक बसों और वाहनों के इस्तेमाल में प्रतिबन्ध रहेगा। ये प्रतिबन्ध प्रधानमंत्री सहित देश-विदेश के विशिष्ट एवं अति विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी के चलते होगा। समारोह के एक दिन पहले समूचा कार्यक्रम स्थल सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी निगरानी में रहेगा।

No comments:

Post a Comment