जबलपुर नगर निगम अफसर से प्रताड़ित ठेकेदार ने खुद को मारी गोली - दा त्रिकाल

Breaking

World

Thursday, January 11, 2024

जबलपुर नगर निगम अफसर से प्रताड़ित ठेकेदार ने खुद को मारी गोली

फरवरी में होने वाली है बेटी की शादी, पुलिस जांच में जुटी, आक्रोश


नगर निगम के ठेकेदार भगवान सिंह ठाकुर के खुद को गोली मारने वाले प्रकरण से सनसनी मच गयी है। आरोप है कि 56 वर्षीय ठेकेदार श्री ठाकुर ने नगर निगम के एक अधिकारी की प्रताड़नाओं से तंग आकर ये आत्मघाती कदम उठाया है। गोहलपुर थानांतर्गत बधैया मोहल्ला निवासी ठेकेदार की बेटी की शादी फरवरी में होने वाली थी। बताया गया है कि नगर निगम में ठेकेदार के करीब 80 लाख रुपये नगर निगम पर बाकी हैं,जो एक अधिकारी के अड़ियल रवैये के कारण फंसे हुये हैं और यही अधिकारी अंतत:खुदकशी का कारण बन गया।

-आखिरकार देनी पड़ी जान
बेटी की शादी की फिक्र और अपनी किडनी की बीमारी के खर्च से परेशान ठेकेदार को यदि नगर निगम अधिकारी उसके 80 लाख के बिल पास कर देते तो शायद एक परिवार के सामने ये दु:खद प्रसंग उपस्थित न होता। जानकारी के अनुसार, भगवान सिंह ठाकुर ने अपने पैसे हासिल करने के लिए कई बार नगर निगम कमिश्नर से भी फरियाद की,लेकिन एक अधिकारी की जिद की वजह से कुछ नहीं हो सका। खबर मिलते ही पुलिस मृतक के घर पहुंच गयी है और जांच-पड़ताल जारी है।

No comments:

Post a Comment