जबलपुर मेडीकल अस्पताल में भर्ती, बयान नहीं दे सकेगा
सीआरपीएफ के जवान परशुराम ने आखिर खुद को गोली क्यों मारी, ये सवाल अभी भी अनसुलझा है। मेडिकल कॉलेज में भर्ती जवान की हालत स्थिर है, वो अभी बयान नहीं दे सकेगा। मंडला जिले में पदस्थ सीआरपीएफ की 7वीं बटालियन में पदस्थ परशुराम को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया। डॉक्टरों ने जवान के शरीर से गोली निकाल ली है।जानकारी के मुताबिक घायल जवान परशुराम कर्नाटक का रहने वाला है। चुनाव ड्यूटी के लिए मंडला आए जवान ने शुक्रवार की शाम पालिटेक्निक कालेज में खुद को गोली मार ली। आवाज सुनते ही साथी जवान मौके पर पहुंचे, और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए। हालत नाजुक होने के कारण परशुराम को जबलपुर रेफर कर दिया गया। गोली जवान के सीने पर लगी है। पुलिस का कहना है कि परशुराम ने किस कारण आत्मघाती कदम उठाया है, इसकी जांच की जा रही है। अभी बयान देने की स्थिति में नही है। पुलिस का कहना है कि घायल जवान के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद पूछताछ कर वजह सामने आएगी। फिलहाल जवान का इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है।

No comments:
Post a Comment