पुलिस को सीसीटीवी फुटेज नहीं दे रहा स्कूल - दा त्रिकाल

Breaking

World

Friday, February 2, 2024

पुलिस को सीसीटीवी फुटेज नहीं दे रहा स्कूल

जबलपुर में नौवीं के छात्र को निर्वस्त्र करने का मामला गर्माया

जबलपुर के एक निजी स्कूल नौवीं के छात्र को स्कूल के क्लासरूम में दूसरे छात्रों द्वारा निर्वस्त्र कर रैगिंग करने का मामला गर्मा गया है। जांच में जुटी पुलिस टीम को स्कूल प्रबंधन ने सीसीटीवी फुटेज देने से इनकार कर दिया है। उधर पीड़ित छात्र के अभिभावक कार्रवाई की गुहार लगा रहे हैं। इस प्रकरण में राजनीतिक दखल भी बढ़ रहा है।

-अब तक क्या हुआ
मामले की शिकायत पीड़ित छात्र के पिता ने ग्वारीघाट थाना पुलिस से की है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है। स्कूल प्रबंधन ने भी जांच कर कार्रवाई करने का दावा किया है। एपीआर कॉलोनी निवासी अमित कुकरेजा ने थाने में दी शिकायत में आरोप लगाया है कि उनका बेटा पोलीपाथर स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा नवमीं का छात्र है। 27 जनवरी शनिवार को वह रोजाना की तरह स्कूल गया था। जहां स्कूल के ही तीन छात्रों ने पूरी कक्षा के सामने उसका पेंट उतरवाया और उससे अभद्रता कर रैगिंग की। मामले की शिकायत स्कूल प्रबंधन से की गई। प्रबंधन ने न तो शिकायत पर ध्यान दिया और न ही दोषी छात्रों पर किसी प्रकार की कार्रवाई की। अमित ने जब स्कूल में लगे सीसीटीवी के फुटेज मांगे, तो फुटेज देने से भी प्रबंधन ने इंकार कर दिया। अमित ने शिकायत के माध्यम से पुलिस को यह भी बताया कि घटना के बाद से उनके बेटे को गहरा मानसिक आघात पहुंचा है। वह स्कूल जाने तक से घबरा रहा है। ऐसे में दोषियों पर कार्रवाई न होने से उनके बच्चे का भविष्य खतरे में है।

No comments:

Post a Comment