व्हाट्सएप ने लॉन्च किया नया फीचर - दा त्रिकाल

Breaking

World

Thursday, February 29, 2024

व्हाट्सएप ने लॉन्च किया नया फीचर


तारीख डाल देख सकेंगे उस वक्त के मैसेज

दुनिया के सबसे बड़े मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर एक नया अपडेट आया है। आप किसी भी ग्रुप या पर्सनल चैट के मैसेज को तारीख के हिसाब से ढूंड सकेंगे, हालांकि इसमें थोड़ी दिक्कत आ सकती है, क्योंकि मैसेज को तारीख से सर्च करने के लिए उसकी तारीख को याद रखना होगा।
इस नए फीचर की तुलना में कीवर्ड सर्च ज्यादा बेहतर है। व्हाट्सएप का यह अपडेट रिलीज हो चूका है। यदि आपको यह अभी तक नहीं मिला है तो आप अपने व्हाट्सएप को अपडेट करें जिसके बाद यह फीचर आपको विज़िबल हो जाएगा। 

पिछले साल से हो रही टेस्टिंग-
नवंबर 2023 में व्हाट्सएप के इस फीचर की टेस्टिंग शुरू की गई थी। पहली बार इस फीचर को व्हाट्सएप के बीटा वर्जन 2.2348.50 पर देखा गया था। नए फीचर के आने के बाद सर्च बार में जाने पर तारीख का ऑप्शन दिखेगा।

इस तरीके से सर्च करे मैसेज-
-यदि फोन पर व्हाट्सएप इस्तेमाल कर रहे हैं तो मैसेज को सर्च करने के लिए प्रोफाइल पर क्लिक करें।
-ग्रुप में मैसेज को सर्च करना है तो ग्रुप के आइकन पर और पर्सनल करना है तो प्रोफाइल पर जाकर क्लिक करें।
-आपको ऊपर की ओर आपको ऑडियो, वीडियो और सर्च का ऑप्शन दिखेगा।
-सर्च के ऑप्शन क्लिक करते ही आपको नीचे की ओर कैलेंडर का आइकन दिखेगा, जिसपर टैप करके ही आप उस तारीख को सेलेक्ट कर सकेंगे जिस तारीख के मैसेज को आप देखना चाहते हैं।
-इसके बाद सेलेक्टेड तारीख के सारे मैसेज आपको एक ही बार में डिस्प्ले हो जाएंगे।

No comments:

Post a Comment