गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट मिली तो केपी यादव का क्या होगा - दा त्रिकाल

Breaking

World

Saturday, March 2, 2024

गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट मिली तो केपी यादव का क्या होगा


मध्य प्रदेश की गुना संसदीय सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम सामने आने के बाद अब मौजूदा सांसद केपी यादव के भविष्य पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है। भाजपा अगर सिंधिया को गुना से टिकट देती है तो केपी यादव को कहां एडजस्ट किया जाएगा। इसको लेकर चर्चाएं चल रहीं हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनके ही गढ़ में मात देकर चर्चाएं बटोरने वाले केपी यादव इस समय खामोश हैं। हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया में एक पोस्ट के जरिए संकेत दे दिया है।

गुना सांसद केपी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने गुना की जनता का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा कि गुना में हमने साथ मिलकर जन सेवा, स्वास्थ्य और समृद्धि के क्षेत्र में काम किया है और आपकी मदद के बिना यह सब संभव नहीं था। आप सभी का साथ होने से गुना ने दिखाया कि कैसे हम एक समृद्धि और विकास की ऊंचाइयों को छू सकते हैं। सभी के साथ मिलकर यह सफलता हासिल हुई है और मैं विश्वास करता हूं कि हम आगे भी साथ मिलकर गुना को और भी सुंदर और मजबूत बनाएंगे। आपके समर्थन के लिए हृदय से आभार।

सांसद केपी यादव की इस आभार पोस्ट से कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या केपी यादव का टिकट इस बार कटने वाला है? क्या केपी यादव लोकसभा चुनाव में टिकट की दौड़ से बाहर हो गए इसलिए आभार मान रहे हैं? अगर सिंधिया ने नाम का ऐलान गुना सीट से होता है तो केपी यादव आगे क्या करेंगे? इस सवाल पर केपी यादव ने कहा कि बीजेपी, कार्यकर्ता आधारित पार्टी है यदि 5 साल मैंने अच्छा काम किया है तो मुझ पर फिर विश्वास जताया जाएगा, नहीं तो पार्टी सिंधिया जी के नाम पर सहमति देगी। फिलहाल ये संगठन तय करेगा कि किसे टिकट देना है और किसे नहीं।

गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव से ही केपी यादव और ज्योतिरादित्य सिंधिया में ठन रही है।

केपी यादव तो ये तक कह चुके हैं कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया के कार्यक्रम में उन्हें तवज्जों नहीं दी जाती है।

हाल ही में ज्योतिरादित्य सिंधिया पासपोर्ट केंद्र का लोकार्पण करना चाहते थे, लेकिन सांसद केपी यादव ने पहले ही इस पासपोर्ट केंद्र का लोकार्पण कर दिया था।

No comments:

Post a Comment